India Team Schedule 2023: क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी, दिसबंर 2023 तक होगा क्रिकेट ही क्रिकेट, 2023 के लिए इंडियन टीम का पूरा क्रिकेट शेड्यूल जारी

India Team Schedule 2023: क्रिकेट लवर्स के लिए एक बड़ी खुशबरी है अब हर हफ्ते इंडियन टीम का किसी न किसी टीम के साथ मैच होने वाला है। इंडियन टीम का दिसम्बर 2023 का पूरा क्रिकेट शेड्यूल आ गया है।

क्रिकेट लवर्स को अब हर हफ्ते इंडियन टीम किसी न किसी देश के साथ कहलाती हुई नजर आने वाली है। हम सभी को पता है कि अभी वनडे वर्ल्ड कप आने वाला है जो कि अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले एशिया कप होगा जो 31 अगस्त से शुरू हो जाएगा और 17 सितंबर तक चेलगा 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स चेलगी। 6-7 महीने अब क्रिकेट ही चलने वाला है।

अभी इंडिया और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है जिसमे इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा, उसके तुरन्त बाद वेस्टइंडीज के साथ इंडिया की टीम तीन वनडे खेलने वाली है जो 27 जुलाई, 29 जुलाई, और 1 अगस्त को खेला जाएगा। फिर वेस्टइंडीज के साथ ही इंडिया के 5 T20 मैच होने वाले है जो 3, 6, 8, 12, और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

अगस्त में ही इंडियन टीम का आयरलैंड दौरा है जहां इंडियन टीम को आयरलैंड टीम के साथ 18, 20, और 23 अगस्त को 3 T20 मैच खेलने है। उसके बाद 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप चलेगा। एशिया कप में होने वाले मैचेस का अभी तक शेड्यूल जारी नही किया गया है। वर्ल्ड कप से पहले ही सितंबर में इंडिया ऑयर वेस्टइंडीज के बीच मे 3 मैचेस की वनडे सीरीज हो सकती है। के तो टीम इंडिया का वनडे वर्ल्ड कप से पहले का शेड्यूल है।

ये भी पढ़ें: Sher-E-Punjab T20 Cup 2023: पंजाब से निकल सकता है दूसरा युवराज, शेरे पंजाब T20 कप के पहले ही मैच में जड़ा सबसे तेज शानदार शतक

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा जिसमें इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जौएगा। 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। दिसम्बर में होने वाले मैचेस का शेड्यूल भी आ गया है जिसमे इंडियन टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। इंडिया को अफ्रीका के साथ पहले तीन T20 मैचेस खेलने है जो 10, 12 और 14 दिसम्बर को खेले जाएंगे। उसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ ही इंडिया की टीम को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है।

ये 2023 के लिए इंडियन टीम का पूरा शेड्यूल है यानी अब आपको 6-7 महीने क्रिकेट ही क्रिकेट देखने को मिलने वाला है। वर्ल्ड कप से पहले भी इंडियन टीम का शेड्यूल बहुत बिजी है और वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बिज़ी ही रहने वाला है।

Leave a Comment