India vs Ireland Match Pitch Report in Hindi, इंडिया बनाम आयरलैंड 1st मैच पिच रिपोर्ट – The Village Pitch Report

India vs Ireland Match Pitch Report in Hindi: इंडिया और आयरलैंड के बीच में 18 अगस्त से 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है। सीरीज का पहला मैच The Village स्टेडियम में खेला जाएगा। Dream11 टीम बनाने से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को ध्यान से समझ लो जिससे कि।आपको जितने में आसानी होगी। हम आपको इस मैदान की पिच रिपोर्ट को डिटेल में बताने वाले है जिससे कि आपको Dream11 टीम बनाने में कोई भी परेशानी न हो।

India vs Ireland Match Pitch Report in Hindi – The Village Pitch Report

द विलेज के मैदान पर हमें एक बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है जिसकी वजह से इस पिच पर बल्लेबाजी करने आसान होता है। इस पिच पर पेसर्स के मुकाबले सपीनर्स को ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। अपनी Dream11 टीम बनाते समय अपनी टीम में ज्यादा स्पिनर्स को रखना। अगर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो इस पिच पर हमें 163 का एवरेज स्कोर देखने को मिलता है।

The Village Pitch Report – Highest and Lowest Score

द विलेज के मैदान पर अभी तक तक सबसे ज्यादा स्कोर 252 रन का बना है। तो इस बात को ध्यान में रखना सामने थोड़ी सी कमजोर टीम है तो हमें एक बड़ा स्कोर भी देखने को मिल सकता है। इस पिच पर सबसे कम स्कोर 70 रन बना है, तो यहां पर अगर आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करती है तो हमें कम स्कोर भी देखने को मिल सकता है।

ये द विलेज के मैदान की पिच रिपोर्ट है जो आपको इंडिया बनाम आयरलैंड के मैच में टीम बनाने में मदद करेगी। टीम बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखना इंडिया की तरफ से बहुत से युवा खिलाड़ी भी खेल रहे है हो सकता है इंडिया भी ज्यादा बड़ा स्कोर न बना सके।

Leave a Comment