India vs Nepal: इंडिया और नेपाल के बीच खेले गए मैच में इंडिया की शानदार जीत, नेपाल को 9 विकेट से दी करारी मात। जीत श्रेय इंडिया के उभरते हुए सितारों सुदर्शन, अभिषेक, राजवर्धन, और निशांत को जाता है।
ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup का आठवां मैच 17 जुलाई को नेपाल और इंडिया ए टीम के बीच में खेला गया। जिसमें इंडिया ने नेपाल को 9 विकेट से करारी मात दी। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 167 रन ही बना पाई। इंडिया ने इस स्कोर को मात्र 22.1 ओवर में ही चेस कर लिया वो भी एक विकेट में नुकसान पर।
नेपाल की तरफ से सबसे अच्छा परफॉर्मेंस रोहित कुमार ने किया, रोहित ने 85 गेंदों में 65 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल है। इंडिया की तरफ से बॉलिंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन निशांत सिंधु ने किया, उसने 3.2 ओवर में 14 रन देकर नेपाल के चार विकेट चटकाए। राजवर्धन हैंगरगेकर ने भी बॉलिंग से काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उसने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमे एक मेडेन ओवर भी शामिल है। इंडिया टीम ने अभी तक 2 मैच खेले है और दोनों में शानदार जीत हासिल की।