India vs Pakistan: पाकिस्तान और इंडिया के बीच मे चल रहे मैच में राजवर्धन राजवर्धन हैंगरगेकर ने पाकिस्तानी बैट्समैन का नहीं दिया टिकने, एक-एक करके आधी टीम को अकेले ही ले गया।
ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup में आज 19 जुलाई को इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच मे मैच चल रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 205 रन बना दिये। 48 ओवर में ही पूरी पाकिस्तान टीम आउट हो गयी और इंडिया को 206 रनों के टारगेट दिया है। पाकिस्तान का कोई भी बैट्समैन 50 रनों के आंकड़ा क्रोस नहीं कर पाया। इंडिया के शेरों ने किसी को भी पिच पर टिकने नहीं दिया।
राजवर्धन हैंगरगेकर इंडिया के उभरते हुए क्रिकेटर है और अपनी बॉलिंग से सबको हैरान करए रहते है। राजवर्धन हैंगरगेकर ने आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाया था। आज भी पाकिस्तानी बट्समैन्स की हवा टाइट कर दी। राजवर्धन ने अकेले ही पाकिस्तान की आधे से ज्यादा टीम का सफाया कर दिया। राजवर्धन ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एक ओवर मेडेन भी डाला।
इंडिया ए टीम का ये तीसरा मैच है पहले मैच में राजवर्धन हैंगरगेकर नहीं खेले थे और दूसरे मैच में उसने 3 विकेट लिए थे। आज भी उसने 5 विकेट अपने नाम किये है और अब तक एशिया कप में 2 मैच खेलकर 8 विकेट अपने नाम कर चुके है। राजवर्धन हैंगरगेकर अपनी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है। अगर ऐसे ही अच्छी परफॉर्मेंस करते रहे तो बहुत जल्दी इंडिया की सीनियर टीम में उनकी एंट्री हो जाएगी।