India vs West Indies 2nd Test: विराट कोहली के जाते ही टीम इंडिया हुई तीतर बितर, वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का कर दिया सफाया

इंडिया और वेस्टइंडीज सीरीज के दूसरे दिन विराट कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया दबाब में आ गयी और उस दबाब से बाहर नहीं निकल पाई।उसमें बाद वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

इंडिया और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली इनिंग में 128 ओवर में 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम इंडिया ने शुरवात तो बहुत अच्छी की थी, शुरू में ही यशस्वी और रोहित के अर्धशतक आ गए गए थे। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अपने शतक से चूक गए। हालांकि पहले टेस्ट मैच में रोहित और यशस्वी दोनों ने ही शानदार शतक जड़ा था। पहले टेस्ट मैच में इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी।

दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग जोड़ी के आउट होते शुबमन गिल और अंजिक्य रिहाणे दोनों ही बहुत जल्दी आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली और जडेजा ने पारी को संभाला। विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक पूरा किया। फिर विराट ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी और अपनी ही गलती के कारण रन आउट हो गए। विराट के आउट होते ही टीम इंडिया पर दबाब बन गया और इंडियन टीम पर वेस्टइंडीज गेंदबाज हावी हो गए।

टीम इंडिया ने 438 रन बनाये है और दूसरे दिन में खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए है। वेस्टइंडीज को अभी अच्छा स्टार्ट मिल गया है। जडेजा बहुत ही शानदार बॉलिंग कर रहे है और 10 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट ले लिया है जिसमें 4 ओवर मेडेन डाले है।

Leave a Comment