India vs West Indies Dream11 Prediction: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 मैच 8 अगस्त को रात 8 बजे खेला जाएगा। पहले दोनों ही मैच वेस्टइंडीज ने जीते है और इंडिया इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। क्योंकि अगर इंडिया कल का मैच भी हार गई तो ये सीरीज भी हार जाएगी। इसलिए कल का मैच इंडिया के लिए बहुत जरूरी है।
कल के मैच में इंडिया अपनी टीम में कुछ बदलाव कर कर सकती है। शुबमन गिल या संजू सैमसन में से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी दोनों मतवः में फ्लॉप रहे है। कल के मैच में इनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
दूसरे मैच में इंडिया ने कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई खेले थे और फ्लॉप रहे। कल के मैच में कुलदीप यादव की फिर से वापसी हो सकती है। अपनी Dream11 टीम में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को रखना जो फॉर्म में है। शुबमन गिल खेलते है तो आप उसे डड्रॉप करके जा सकते हो। अगर आप एक से ज्यादा टीम बना रहे है तो एक टीम में ट्राय कर लेना क्योंकि जब भी शुबमन गिल चलेगा 80 से ऊपर ही रन बनाएगा।
Ind vs Wi Dream11 टीम पिच रिपोर्ट
कल का मैच भी प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में ही खेला जाएगा, यानी पिछले मैच वाली ही पिच इस मैच में भी देखने को मिलने वाली है। इस पिच पर बॉलर्स का ज्यादा दबदबा रहता है और बल्लेबाज कम ही चल पाते है। पेसर्स और स्पिनर्स को इस पिच पर एक जैसे विकेट मिलते है ज्यादा अंतर नही है। Dream11 टीम बनाने के लिए दोनों ही बॉलर्स जरूरी रहने वाले है।
Ind vs Wi Dream11 टीम प्लेयर परफॉर्मेंस
एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे हम आपको 2 से 3 Dream11 टीम बनाकर देंगे जिनकी मदद से आप एक बेहतरीन टीम बना सकते है। शुबमन गिल और संजू लगातर फ्लॉप चल रहे इन्हें अपनी टीम में रखने में कोई फायदा नहीं है। अगर एक से ज्यादा टीम बना रहे हो तो शुबमन गिल को जरूर रख लेना पर संजू को नहीं। वैसे भी संजू की जगह आहेड यशस्वी को मौका मिल सकता है।
अगर यशस्वी खेलते है तो वो हमारे लिए मस्ट पिक खिलाड़ी होंगे और मुझे लगता है वो कल के मैच में जरूर खेलेंगे। ऑल राउंडर में इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या को को ही रखेंगे और वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर इन्ही को अपनी टीम में रखना है।
बॉलिंग में इंडिया की तरफ से चहल, अर्शदीप और वेस्टइंडीज की तरफ से अकील होसैन, रोमारियो शेफर्ड हमारी टीम में जरूर होने चाहिए। इसी तरह से बलेबाजी में तिलके वर्मा, ईशान किशन, निकोल्स पूरन, रोवमन पॉवेल ये जरूर हमारी Dream11 टीम में होने चाहिए।
Ind vs Wi Dream11 Top 5 Pick
India Top 5 Dream11 Player
तिलक वर्मा
ईशान किशन
हार्दिक पांड्या
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
West Indies Top 5 Dream11 Player
निकलोस पूरन
रोवमन पॉवेल
अकील होसैन
रोमारियो शेफर्ड
सिमरन हेटमायर
Ind vs Wi Dream11 Team
नीचे हम आपको 2 से 3 टीम्स दे रहे है जो आपको मदद करेंगी एक बेहतरीन टीम बनाने में। इन टीम्स में आप कुछ बदलाव करके एक बेहतरीन टीम बना सकते है। इन टीम्स में फाइनल प्लेइंग 11 आने पर कुछ बदलाव हो सकते है। ये टीम्स आपको एक बेहतरीन आईडिया देंगी की आप कैसे अपनी Dream11 टीम बना सकते है।


