India vs West Indies: विराट और जडेजा का शानदार प्रदर्शन, इंडियन टीम को दबाब से निकाला बाहर

India vs West Indies: वेस्टइंडीज टीम ने इंडिया के शुरवाती बल्लेबाजों को आउट करके इंडिया की टीम पर दबाब बना दिया था लेकिन जडेजा और विराट ने टीम इंडिया को जिम्मेदारी से दवाब से बाहर निकाला।

इंडिया और वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट चल रहा है जिसमे भारत ने पहले दिन अपने चार विकेट गवां दिए है। ओपनिंग बल्लेबाज करने आये यशस्वी और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा लंम्बा नहीं खेल पाए। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाए लेकिन शतक से चूक गए। यशस्वी 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हो गए।

उसके बाद शुबमन गिल और अजिंक्य रहाणे दोनों फिर से फ्लॉप रहे। पहले टेस्ट में भी दोनों खिलाड़ी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे और इस टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे। उसके बाद विराट और जडेजा ने आकर पारी को संभाला और टीम इंडिया को दबाब से बाहर निकला। जडेजा हमेशा एग्रेसिव बल्लेबाज़ी के लोए जाने जाते है लेकिन उन्होंने विराट के साथ बहुत अच्छे से खेलते हुए टीम इंडिया को दबाब से बाहर निकाला।

विराट अपने शतक के बहुत करीब है, नाबाद 87 रनों पर खेल रहे है और जडेजा नाबाद 36 रनों पर खेल रहे है। पहले दिन का मैच खत्म होने तक भारत ने 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए है।

Leave a Comment