वर्ल्ड कप 2023: 2023 का वर्ल्ड कप भारत मे खेला जाने वाला है तो सभी को उम्मीद है कि भारत ही वर्ल्ड कप का खिताब जीते। इससे पहले भी 2011में धोनी की कप्तानी में भारत ने ही वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया था। हर भारतीय चाहता है कि 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब भारत ही जीते। 2023 का वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाएगा और वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय सम्भावित टीम भी आ चुकी है।
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा
सभी क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप का इंतज़ार बेसब्री से रहता है और यह चार साल बाद खेला जाता है। इससे पहले 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने वाला है, इसलिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को भारत की टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद है की भारत ही वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतें। भारत के लिए वर्ल्ड कप जितना इसलिए भी थोड़ा सा आसान है क्योंकि सभी भारतीय खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाले है। वर्ल्ड कप के सारे मैच अक्टूबर और नवंबर में खेले जाएंगे, पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के इन 15 को मिलेगी जगह
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारत बहुत ज्यादा सचेत रहने वाला है और वर्ल्ड कप में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जो अच्छी फॉर्म में हो। वर्ल्ड कप की टीम में भारत किसी तरह की जल्दबाजी और लापरवाही नहीं करने वाला है। जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल अब फिट हो गए है जिससे कि टीम बहुत ज्यादा मजबूत हो हो गयी है वहीं संजू सैमसन, और सर्यकुमार बहूत ही खराब फॉर्म में चल रहे है, इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी के साथ ओपनिंग भी करेंगे और उसके साथ ईशान किशन या शुबमन गिल आने वाले है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे और मिडिल आर्डर की कमान के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत संभालेंगे।
ऑल राउंडर: हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा ऑल राउंडर में टीम को एक मजबूत पकड़ देने वाले है। इंडिया की तरफ से टीसर ऑल राउंडर के रूप में अक्सर पटेल या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलेगी।
गेंदबाज़: गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शम्मी, शार्दूल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का भार संभालेंगे। ये इंडिया की तरफ से वर्ल्ड कप में जाने वाले सम्भावित 15 है।
भारत की वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुबमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या(उप-कप्तान), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शम्मी, शार्दूल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।