टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने दूसरे ODI में करारी मात दी है। वेस्टइंडीज के सामने टीम इंडिया के सब बल्लेबाज हुए फैल, बॉलर्स भी नहीं दिखा पाए दम।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे ODI में इंडिया को करारी हार सामना करना पड़ा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर थे और उनकी जगह संजू सैमसन और अक्सर पटेल को खिलाया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में ही मैच को जीत लिया।
टीम इंडिया की तरफ़ से सिर्फ ईशान किशन ने शानदार 55 रन बनाए बाकी सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक पाए। संजू सैमसन को इस मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो भी फ्लॉप रहे। शार्दूल ठाकुर 3 और कुलदीप यादव ही विकेट ले पाए बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया।
वेस्टइंडीज की तरफ से होप नाबाद 63 रनों की शानदार खेली और अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने भी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया। रोमारियो और मोटी ने 3-3 विकेट आपमे नाम किये। पहला ODI इंडिया ने जीता था शानदार तरीके से और दूसरा ODI इंडिया ने हर है भूरी तरह से।