इंडिया की वेस्टइंडीज के साथ लगातर दूसरी हार, अब सीरीज जितने के लिए तीनों मैच में वेस्टइंडीज को हराना होगा

इंडिया और वेस्टइंडीज की बीच मे दूसरा t20 मैच 6 सगुस्ट को खेला गया लेकिन उसमें भी इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया, और 2-0 से इस सीरीज में आगे चल रहे है। अगर इंडिया को ये सीरीज जितनी है तो तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओ दे और टेस्ट सीरीज तो जीत ली, लेकिन t20 सीरीज जितना मुश्किल हो रहा है।

T20 में इंडिया का कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के आगे नहीं टिक पा रहा। संजू, सूर्यकुमार और शुबमन गिल जैसे बड़े बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पा रहे। जिसकी वजह से इंडिया एक बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही। इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पहले मैच में भी और दूसरे मैच में भी।

इंडिया ने दूसरे मैच में कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया लेकिन वो बुरी तरह से पिटे। कुलदीप ने पिछले मैच में भजत अच्छी बॉलिंग की थी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 3, चहल ने 2, विकेट चटकाए। मुकेश भी इस मैच में 1 विकेट निकलने में सफल रहे लेकिन महंगे साबित हुए।

Image Courtesy: Instagram/@icc

Leave a Comment