वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम होने वाली है और ज्यादा मजबूत, दो बड़े खिलाड़ियों की होने वाली एंट्री

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम अब और जॉउंड मजूबत होने वाली है दो दिगज्ज खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री जो लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर थे।

इंडियन टीम के फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो गए है जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है। जसप्रीत बुमराह के आने से इंडियन टीम और ज्यादा मजबूत हो गयी है। जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 30 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 128 विकेट लिए है। बुमराह ने 72 वनडे मैच खेल कर 121 विकेट और 60 T20 में 70 विकेट लिए है। बुमराह अब पूरी तरह से फिट है और वर्ल्ड कप से पहले उन्हें T20 सीरीज खेलने का मौका मिल सकता जिसमें उन्हें खुद को साबित करना होगा।

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी अब पूरी तरह से फिट हो हए गए है जो कि टीम इंडिया में मिडल ऑर्डर की कमान सम्भालते है। अय्यर की भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही के एल राहुल भी अब फिट हो गए है वो भी टीम इंडिया के लिए एक मजबूत खिलाड़ी है। इन खिलाड़ियों के आने से टीम इंडिया और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Cricket Record: 28 गेंदों में नाबाद 92 रन, 9 छक्के और 8 चौके, बॉलर्स की ऐसी हुई धुनाई आंखों सामने छाया अंधेरा

Leave a Comment