आईपीएल में जीत के बाद जडेजा कि पत्नी मैदान में आ गयी थी और उनकी जडेजा के साथ कुछ तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। जेडज की पत्नी में मैदान में आते ही पहले तो उसके पैर छुए। जिसे लोगों ने बहुत पसन्द किया और उन दोनों की वो क्लिप भी बहुत वायरल हुई।
जडेजा की पत्नी के ट्रेडिशनल लुक को भी बहुत पसन्द किया गया। उसने एक सिंपल साड़ी पहनी हुई थी। जडेजा ने लास्ट दो बॉल में सिक्स और फॉर के साथ शानदार जीत दिलाई। चेन्नई की जीत का श्रेय जडेजा को ही जाता है।
ट्वीटर पर एक जडेजा की उसकी पत्नी के साथ ये तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगो ने पसन्द किया है और बहुत से कॉमेंट भी उस पर आ रहे है। ये ट्वीट SwatKat ने किया है और उसने लिखा है “भाड़ में जाओ बॉलीवुड के सभी रोमांस, यही सच्चा प्यार और खुशी है”
इस ट्वीट पर 3.5 मिलियन व्यूज आ चुके है। जडेजा की उसकी पत्नी के साथ इस तस्वीर को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है।
F*ck all bollywood romances, this is real love and happiness pic.twitter.com/BY9LNBWLTV
— SwatKat💃 (@swatic12) May 29, 2023