JK vs BLK Dream11 Prediction in Hindi: लंका प्रीमियर लीग का अगला मैच जाफना किंग्स और बी-लव कैंडी के बीच में 12 अगस्त को 3 बजे खेला जाएगा। जाफना किंग्स ने 6 मैच खेले है जिसमें से 3 हारे है और 3 जीते है। वहीं बी-लव कैंडी ने 5 मैच खेले है जिसमें से 3 जीते है और 2 हारे है। जाफना किंग्स पॉइंट टेबल पर 6 पॉइंट्स के साथ 3 नंबर पर बनी हुई है और बी-लव कैंडी 6 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है। JK और BLK के बीच में एक मैच खेला गया है जिसे BLK ने 8 विकेट से जीत लिया था।
JK vs BLK Match Details
Series: Lanka Premier League
Match: JK vs BLK
Match Number: 15
Date: 12, August 2023
Time: 3:00pm
JK Win: 3
JK Loss: 3
BLK Win: 3
BLK Loss: 2
JK Points: 6
BLK Points: 6
JK vs BLK Team Review
जाफना किंग्स ने पिछला मैच 6 विकेट से जीत लिया था जिसमें मधुशका और गुरबाज ने अच्छा परफॉर्म किया। दिलशान और दुनिथ ने 2-2 विकेट चटकाए। जाफना किंग्स ने पिछला मैच कोलंबो के खिलाफ खेला था और 14.3 ओवर में ही जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: IND vs WI Dream11 Prediction: पिच रिपोर्ट, कप्तान, उप-कप्तान
वहीं बी-लव कैंडी ने अपना पिछला मैच 89 रनों से जीत लिया था। फखर ज़मान ने 45, एंजेलो मैथ्यूस ने 40 और वनिन्दू हसरंगा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। वनिन्दू हसरंगा ने 64 रनों के साथ 4 विकेट भी चटकाए। नुवान प्रदीप ने 3 और मुजीब-अर-रहमान ने 2 विकेट अपने नाम किये।
JK vs BLK Pitch Report in Hindi
जाफना किंग्स बनाम बी-लव कैंडी का मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलोंबो में खेला जाएगा। यह एक बैलेंस्ड पिच है और इस पिच पर पेसर्स को ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। इस पिच पर क्वालिटी स्पिनर्स ही विकेट निकाल पाएंगे।
JK vs BLK Possible Playing 11
JK: आर गुरबाज, एन मधुशका, डेविड मिलर, शोएब मलिक, सी असलंका, टी हृदोय, टी परेरा, दुनिथ वैलालेगा, महेश थीक्षना, नुवान तुषारा, दिलशान मदुश्नका।
BLK: मोहम्मद हैरिस, डी चंडीमल, एफ ज़मान, ए बांद्रा, के मेंडिस, वनिन्दू हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूस, इसुरू उदाना, मुजीब-अर-रहमान, मोहम्मद हसनैन, नुवान प्रदीप।
JK vs BLK Dream11 Prediction in hindi
कप्तान & उप-कप्तान: वनिन्दू हसरंगा, नुवान प्रदीप, शोएब मलिक, दुनिथ वैलालेगा,
विकेट कीपर: डी चंडीमल, आर गुरबाज, एन मधुशका
बल्लेबाज: शोएब मलिक, एफ ज़मान
ऑल राउंडर: एंजेलो मैथ्यूस, वनिन्दू हसरंगा, दुनिथ वैलालेगा
गेंदबाज: नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, महेश थीक्षना
JK vs BLK Top 5 Picks
वनिन्दू हसरंगा: हसरंगा ने पिछले मैच में बेटिंग और बॉलिंग से शानदार प्रदर्शन किया और लगातर अच्छा परफॉर्म करते आये है।
नुवान प्रदीप: प्रदीप ने इस लीग में 2 मैच खेले है और दोनों ही मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया है। पिछले मैच में तो 3 विकवत चटकाए थे।
शोएब मलिक: शोएब मलिक एक।अच्छे बल्लेबाज है पिछले मैच में ज्यादा सरन नहीं बना पाए लकेकिन उससे पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
दुनिथ वैलालेगा: दुनिथ लगातर हर मैच में अच्छा परफॉर्म करते आये है और उप-कप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस है।
महेश थीक्षना: थीक्षना एक ऐसे बॉलर है जो हर मैच में विकेट निकालने में सक्षम है।
Disclaimer: इस लेख में मैच की जानकारी, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और और पिच रिपोर्ट का विश्लेषण करए हुए दी गयी है। इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी आपको लत लगती है। कृप्या जिम्मेदारी और स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।