के एल राहुल पूरी तरह से फिट आ रहे नज़र, नेट अभ्यास की वीडियो की शेयर

इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज के एल राहुल अब पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे है। उन्होंने नेट अभ्यास की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिससे उनके फैंस भी बहुत खुश नजर आ रहे है। के एल राहुल एशिया कप में या फिर वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि के एल राहुल वर्ल्ड कप से पहले किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं बने है।

के एल राहुल को आयरलैंड T20 सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिला। आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए 15 खिलड़ियों लिस्ट BCCI ने पहले ही जारी कर दी है। यह सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी और जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी करने वाले है। लेकिन के एल राहुल को अभी तक किसी भी टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिससे लगता है वो नेट पर क्रिकेट का अभ्यास तो कर रहे है लेकिन उन्हें अभी तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

के एल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर नेट पर क्रिकेट अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो काफी ज्यादा वायरल हो गया है। के एल राहुल के फैन्स ने बहुत से कॉमेंट भी करे है,जिसमें एक यूजर लिखते है “के एल राहुल के लिए दिल से लाइक करें।” एक नई यूजर लिखते है वापिस आ जाओ चैंपियन।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

Leave a Comment