Dream11 पर टीम बनाने का रहस्य जान लो, 1 करोड़ जितना होगा आसान

Dream11 पर टीम बनाने से पहले इसका रहस्य जान लो, तभी 1 करोड़ जितने के करीब पहुंचोगे। क्योंकि अगर आपने Dream11 पर टीम बनाने का रहस्य नहीं जाना तो हमेशा 49 रुपये ही आएंगे या फिर वो भी नहीं आएंगे।

Dream11 पर टीम बनाकर जितना तो हर कोई चाहता है लेकिन 99 प्रतिशत लोगों को ये नहीं पता कि Dream11 पर टीम बनाना कैसे है। अगर आपने Dream11 पर टीम बनाने के रहस्य को समझ लिया तो आप भी 1 करोड़ जितने की करीब पहुंच जाओगे। इसके लिए आपको टीम बनाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है जिसके की आपकी एक परफेक्ट Dream11 टीम बनेगी।

अगर Dream11 पर एक करोड़ जितना है तो सबसे पहले जिस मैच की आप टीम बनाने वाले हो, उस मैच की सारी डिटेल्स आपके पास होनी चाहिए। जैसे कि पिच रिपोर्ट, सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस ये दोनों चीज़ें आपके पास होनी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि टीम में ऐसे प्लेयर को से है जो हमेशा अच्छा करते है। क्योंकि Dream11 की विजेता टीम कभी ध्यान से देखना और अपनी टीम देखना, 5 से 6 प्लेयर दोनों की टीम में एक जैसे ही होंगे।

हमारी Dream11 टीम में 5 से 6 खिलाड़ी ऐसे होने चाहिए जो अच्छा करें और जो सबके लिए कॉमन पिक हो। अब हमें 5 खिलाड़ी ऐसे चाहिए जो गेम चेंजर हो। गेम चेंजर खिलाड़ी ही हमें 1 करोड़ रुपये जिताएंगे। हमे अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी लेने है जो अच्छा कर सकते हो और जिन्हें बहुत कम लोग अपनी टीम में ले रहे हो।

जब भी आप Dream11पर टीम बनाते है तब आपने ध्यान से देखा होगा कि वहां पर हमें पता चल जाता है किस खिलाड़ी को कितने प्रतिशत लोगों ने सलेक्ट किया है। हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होने चाहिए जिनका सलेक्शन 5 प्रतिशत से कम है। क्योंकि वही खिलाड़ी हमें 1 करोड़ रुपये जिताते है।

Dream11 पर टीम बनाने से पहले नीचे दी गयी बातों का हमेशा ध्यान रखें।

Dream11 मैच पिच रिपोर्ट

Dream11 पर टीम बनाते समय उस मैच की पिच रिपोर्ट आपको पता होनी चाहिए। अब पिच रिपोर्ट में आपको देखना है कि बैटिंग पिच है या बॉलिंग पिच या फिर बैलेंस्ड पिच। क्योंकि इससे आपको पता चेलगा कि किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना है। बैटिंग पिच में बल्लेबाजों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बॉलिंग पिच में ज्यादा ध्यान बॉलर्स पर रखना चाहिए। इससे आपकी एक परफेक्ट टीम बनेगी।

Dream11 टीम खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस

Dream11 टीम बनाते समय हमें पिच रिपोर्ट के साथ-साथ  खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में भी पता होना चाहिए। हमें पता होना चाहिए कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और कौन सा खिलाड़ी बहुत अच्छा कर सकता है। जिन बल्लेबाजों में 50 से ऊपर स्कोर करने की क्षमता है और जो बॉलर्स में 2 से 3 विकेट निकाल सकते है उन्हें अपनी टीम में जरूर रखना।

Dream11 Team कप्तान और उप कप्तान

जब आप Dream11 टीम बना लोगे उसके बाद सबसे जरूरी कप्तान और उप कप्तान का चुनाव करना है। क्योंकि वही आपको 1 करोड़ दिलाने वाले है। कप्तान और उप कप्तान आपको पिच रिपोर्ट के हिसाब से बनाने है। अगर टीम में कोई बहुत अच्छा ऑल राउंडर है तो उसे बनाएं। बैटिंग पिच में बल्लेबाज को और बॉलिंग पिच में गेंदबाज को कप्तान और उप कप्तान बनाएं या फिर दोनों को भी बना सकते है जो सबसे बेस्ट हो।

अगर आप ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते है तो आप एक बेहतरीन टीम बना पाओगे। इस तरह से अपनी Dream11 टीम बनाते हो तो आप 1 करोड़ जीत सकते है। सभी बातों को अच्छे से नोट कर लें उसके बाद ही टीम बनाएं।

Leave a Comment