KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match: KRM vs ATL मैच आज शाम 7:15 पर Sulaibiya Cricket Ground, Kuwait में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले इस मैच की सारी जानकारी देख लो, जिससे कि रैंक 1 लाने में आसानी होगी।

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match Detail

League: Kuwait Kerala PL T20
Match: KRM vs ATL
Date: 1 September 2023
Time: 07:15 PM
Venue: Sulaibiya Cricket Ground, Kuwait

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match Performance

दोनों ही टीम के रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छे है। पिछले 5 मैच में से KRM ने 5 और ATL ने 4 मैच जीते है KRM vs ATL का एक बार आमना सामना हुआ है और वो मैच KRM ने जीत लिया था। पिछला मैच ATL हार कगत आयी है और KRM जीत कर आई है।

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match Pitch Report

Sulaibiya Cricket Ground, Kuwait के मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है और एवरेज स्कोर 135 रन है। पिछले 5 मैच में 64 विकेट गए है जिसमें से पेसर को 40 और स्पिनर को 24 विकेट मिले है। इस पिच पर पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है।

ये भी पढ़ें: Sulaibiya Cricket Ground Kuwait Pitch Report – T20 Dream11 टीम बनाने से पहले देखे सुलैबिया क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match Top Pick

नवीनराज राजेंद्रन: नवीनराज ATL के ऑल राउंडर खिलाड़ी है जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन करते है। नवीनराज हर मैच में अच्छा करते है। नवीनराज ने 9 मैच में 18 कई एवरेज से 144 रन बनाए है और साथ में 12 विकेट भी चटकाए है।

क्लिंटो एंटो: क्लिंटो एंटो भी ATL के ऑल राउंडर है जो बहुत अच्छी फॉर्म में है। क्लिंटो ने 16 मैच में 37 की एवरेज से 408 रन बनाएं है और 12 विकेट चटकाए है। क्लिंटो एंटो का।सर्वाधिक 100 है और वह कप्तान एंव उप कप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस हो जाते है।

निमेश लतीफ़: निमेश KRM के ऑल राउंडर खिलाड़ी है जो अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। निमेश ने 34 मैच में 29 की एवरेज से 659 रन बनाएं है और 30 विकेट भी लिए है। ये भी कप्तान एंव उप कप्तान के लिए अच्छी चॉइस है।

सैम मैथ्यू: मैथ्यू भी KRM के ऑल राउंडर है जो बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है। मैथ्यू ने 2 मैच खेले है और 5 विकेट चटकाए है। अभी तक बल्लेबाजी करने का मौका इन्हें नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: SA vs AUS Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका

रिजिल वेणुगोपाल: रिजिल KRM के स्पिन गेंदबाज है और हर मैच में विकेट निकालते है। रिजिल ने 16 मैच में 20 विकेट लिए है और तीन बार 3-3 विकेट ले चुके है।

बिजो फिलिप: फिलिप KRM के तेज गेंदबाज है और अपनी शानदार बॉलिंग के लिए जाने जाते है। फिलिप ने 15 मैच में 20 विकेट लिए है और दो बार 3-3 विकेट ले चुके है।

KRM vs ATL Today Dream11 Team Captain and Vice Captain

  • क्लिंटो एंटो
  • निमेश लतीफ़
  • सैम मैथ्यू

KRM vs ATL Dream11 Prediction Today

दोनों टीम के पास अच्छे खिलाड़ी है और बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है। आज Dream11 टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना सिर्फ उन्हीं प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करना जो अच्छा कर सकते है। पिच रिपोर्ट और प्लेयर के स्टेटस को देखते हुए ही अपनी टीम बनाएं। एक Dream11 टीम आपको बनाकर दे दी गयी है इसमें कुछ एक या दो बदलाव जरूर कर लेना।

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match

KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका
KRM vs ATL Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका

Leave a Comment