तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल कल 12 जुलाई को Lyca Kovai Kings और Nellai Royal Kings के बीच में खेला गया। LKK ने फाइनल मैच को जीत कर तमिलनाडु प्रीमियर लीग अपने नाम कर ली।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग को LKK के 104 रनों से जीत लिया और NKK की करारी हार हुई। फाइनल मैच में LKK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए। LKK की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने शानदार 50 भी लगाई और उन्ही के कारण स्कोर 200 के ऊपर जा सका। दूसरी पारी में जब NKK खेलने आयी तो पूरी टीम मात्र 15 ओवर में ही सिमट गई। NKK की टीम सिर्फ 101 रन ही बना पाई।
LKK की तरफ से दो बॉलर्स ने बहुत ही शानदार बोलिंग की जिसके कारण उन्हें इतनी शानदार जीत मिल पाई। LKK के दो बॉलर ने ही NKK के सात विकेट चटका दिए। शाहरुख खान ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। झटवेध सुब्रमण्यम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इन दो बॉलर्स ने ही NKK की पूरी टीम का सफाया कर दिया। इस जीत का श्रेय जितना बैट्समैन को जाता है उससे कहीं ज्यादा बॉलर्स को जाता है।