LPL T20: जाफना किंग्स ने लंका प्रीमियर लोग का पहला मैच जीत कर नंबर एक पर अपनी जगह बना ली है। जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को 21 रन और 5 विकेट से हराया।
लंका प्रीमियर लीग का पहला मैच जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच में खेला गया। इस मैच में जाफना किंग्स ने शानदार जीत हासिल की और कोलंबो किंग्स को 21 रनों से मात दी। जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट में नुकसान पर 173 रन बनाए। कोलंबो किंग्स 19.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी और केवल 152 रन ही बना पाई।
जाफना किंग्स की तरफ से हार्डस ने 3 विकेट लिए, वहीं मदुश्नका और विजयकांत ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। Towid ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। कोलंबो स्टार्स की तरफ से निरोशन ने 58 रनों की बहूत बढ़िया पारी खेली, लेकिन उसके बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर ज्यादा एमी नहीं टिक पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Image Courtesy: Instagram/lplt20