असंभव को भी बना दिया संभव, 21 गेंदों में 93 रन और 10 ओवर में बना डाले 188 रन (5 जुलाई, 2023)

कई बार क्रिकेट में ऐसा कुछ भी जाता है जिन्हें सोचना भी असंभव सा लगता है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे 50- 50 मैचेस के बाद जब 20-20 स्टार्ट हुआ और उसमें भी बहुत से नए रिकार्ड्स बनते दिखते हैं। अब ऐसा ही कुछ T10 मैचेस में होता है कई बार खिलाड़ी ऐसा कुछ कर जाते है जिसे कोई सोच भी नही सकता।

ECS Hungary T10 सीरीज चल रही है जिसमें 11 टीमें भाग ले रही है। 3 जुलाई को Royal Tigers और Blinders Blizzards के बीच मे खेले गाए मैच में इस कुछ देखने को मिला जो असंभव सा लगता है। Royal Tigers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 188 रन बना डाले 1 विकेट के नुकसान पर। Stan Ahuja ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 शानदार छक्कों और चार चौकों की मदद से 21 गेंदों में नाबाद 93 रन बना डाले। Darshan ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 20 गेंदों में 60 रन बना डाले।

Blinders Blizzards 188 रनों के पीछा करते हुए 9.5 ओवर में ही पूरी टीम आउट हो गयी और सिर्फ 104 रन ही बना पाई। जिसमें Mazz ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 26 गेंदों में 76 रन बना दिये।

इस तरह के असंभव से कारनामे सिर्फ T10 मैचेस में ही दिख सकते है। क्योंकि खिलाड़ी यहां पर आते ही मारने की कोशिश करते है। जिस खिलाड़ी में अच्छा प्रदर्शन कर के की क्षमता होती है वो खिलाड़ी अपना शानदार परदर्शन दिख देता है। Royal Tigers ने इस सीरीज में अभी तक 4 मैच खेले है और 3 में जीत हासिल की है।

Leave a Comment