MAL vs MYN: मलेशिया ने म्यान्मार को दी शर्मनाक हार, पहले 4 खिलाड़ी 0 पर हुए आउट

MAL vs MYN: मलेशिया ने 184 रन से मैच को जीता और म्यान्मार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। म्यान्मार की टीम 50 रन भी नहीं बना पाई, टॉप के 4 खिलाड़ी 0 पर हुए आउट।

T20 एशिया क्वालीफायर मुकाबले में मलेशिया ने म्यान्मार के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। दोनों ही टीम्स नई और और ज्यादा अनुभव वाली नहीं है लेकिन फिर भज जो भी तक मैच खेले गए है उसमें मलेशिया की टीम जायद मजबूत नज़र आई है। म्यान्मार का कोई भी बल्लेबाज मलेशिया के बॉलर्स के आगे नहीं टिक पाया और म्यान्मार की टीम 35 रन पर ही सिमट गई।

मलेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। मलेशिया के खिलाड़ी अहमद ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। मलेशिया 15.5 ओवर तक क्रीज़ पर टिकी रही लेकिन 35 ही रन बना पाई। मेलशिया ने ये मैच 184 रनों से जीत लिया। म्यान्मार ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है वहीं मलेशिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। जिस तरह से मलेशिया खेकि रही है हमें ये T20 वर्ल्डकप में खेलती हुई नजर आ जायेगी।

Image Courtesy: Instagram/@malaysiacricket

Read Also: LPL T20: जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को हराकर पहली जीत की अपने नाम

Leave a Comment