MCA T20 Tri Series का दूसरा मुकाबला 11 जून 2023 को सुबह 7:30am बजे MAP vs MAS के बीच मे होने वाला है। इन दोनों टीमों के बेच में पहले ही एक मच खेला जा चुका है। जिसमे MAP ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर और MAS केवल 134 रन ही बना पाई 9 विकेट के नुकसान पर। इस मैच में MAP ने 112 रन और 4 विकेट से इस मैच में शानदार जीत हासिल की।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन कर लें: Join Telegram
MAP Best Performer
Sayed Aziz 91(48)
Virandeep Singh 85(33) + 3W
S Muniandy 22(24) + 2W
Conor Smith 18(14) + 1W
MAS Best Performer
M Amir Azim 36(28)
D Mogan 26(22)
Wan Muhammad 22(27)
M Wafiq Zarbani 2W
Pitch Report
ये मैच YSD-UKM Cricket Oval Bangi के मैदान पर खेला जाएगा। लास्ट मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमे MAP ने शानदार जीत हासिल करी थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों के टारगेट दिया था जिसे MAS चेस नही कर पाई थी। ये पिच स्पिनर्स के लिए अच्छी है, लास्ट मैच में भी स्पिनर्स ने ही ज्यादा विकेट्स निकाले थे। वैसे इस मैदान पर एवरेज स्कोर 129 है, पर लास्ट मैच में MAP ने कमाल कर दिया था।
Dream 11 Prediction
MAP और MAS के बीच पहले ही एक मुकाबला इसी स्टेडियम में खेल जा चुका है तो इस मैच में टीम बनाना बहुत ही आसान है। MAP अपनी उसी टीम के साथ जाएगी शायद ही व्व अपनी टीम में कोई बदलाव करेगी और MAS का परफॉर्मेंस लास्ट मैच में बहुत खराब था तो हमे MAS की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। अगर आप मेगा लीग खेलते हो तो कई टीमों के साथ जाना ही सही रहेगा। क्योंकि 1 टीम से जीतना तो भाग्य है। स्माल लीग में एक सेफ टीम के साथ ही जाना। ऊपर मेने कुछ टॉप परफ़ॉर्मर के नाम दिए है इन्हें अपनी टीम में जरूर रखना आपके 90% ओप्पोनेंट लेके आएंगे। ग्रैंड लीग में भले ही इनमें से 1 को ड्राप कर सकते हो रिस्क लेकर पर स्माल लीग में इन सभी को रखना। अगर आपको पूरा स्कोरबोर्ड चाहिए हर मैच का तो कमेंट कर दे।