Mega League Cricket 2023: सुपर किंग्स और MI के बीच हुए मैच में सुपर किंग्स ने MI को हरा कर एक और जीत अपने नाम कर ली है, MI सभी खिलाड़ी हुए फ्लॉप।
आज 18 जुलाई को MLC का मैच टेक्सास सुपर किंग्स और MI न्यू यॉर्क के बीच खेला गया, जिसमें MI को हार का सामना करना पड़ा। TSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान पर और MINY सिर्फ 137 रन ही बना पाई 8 विकेट के नुकसान पर। MI का कोई भी खिलाड़ी जायद रन नही बना पाया। TSK की तरफ से डिवॉन कॉन्वे ने शानदार 74 रनों की पारी खेली।
MINY ने अभी तक तीन मैच खेले है जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। TSK ने भी तीन मैच खेले है और 2 में जीत हासिल की है। MLC में भी आईपीएल की तरह सुपर किंग्स ही बाज़ी मार सकती है।