Men’s ODI Bowling Ranking: ICC ने जारी की वनडे मैच की बॉलर रैंकिंग लिस्ट जिसमें भारत के खिलाड़ी को मिली नंबर 2 पर जगह और और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने बनाई नंबर एक पर जगह।
ICC ने वनडे मैच की बोलिंग रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है जिसमे ऑस्ट्रेलिया के बॉलर Josh Hazelwood इस लिस्ट में नंबर एक पर है। Josh की वनडे बोलिंग रेटिंग 705 है। वनडे रैंकिंग लिस्ट में नंबर दो पर भारत के बॉलर Mohmmed Siraj है उनकी रेटिंग 691 है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के Mitchell Starc जिसकी वनडे बॉलिंग रेटिंग 686 है।
ICC द्वारा जारी की गयी वनडे रैंकिंग लिस्ट में नंबर चार पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान है जिसकी रेटिंग 682 है। नंबर पांच पर न्यूजीलैंड के Matt Henry है जिनकी वनडे बॉलिंग रेटिंग 667 है। रैंकिंग लिस्ट में नंबर 6 पर अफगानिस्तान के Mujeeb Ur Rahman है जिनकी वनडे बोलिंग रेटिंग 661 है। नंबर सात पर न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट है जिनकी रबोलिंग रेटिंग 660 है।
ये भी पढ़ें: Men’s Test Batting and Bowling Ranking: ICC ने जारी की टॉप 10 टेस्ट मैच बैटिंग एंड बॉलिंग रैंकिंग
वनडे रैंकिंग लिस्ट में नंबर आठ पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Adam Zampa का नाम है उनकी वनडे बोलिंग रेटिंग 652 है। नंबर नौं पर पाकिस्तान के खिलाड़ी Shaheen Afridi है। अफरीदी की वनडे बोलिंग रेटिंग 630 है। नंबर 10 पर वनडे रैंकिंग लिस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ी Shakib Al Hasan का नाम है जिसकी वनडे बॉलिंग रैंकिंग 618 है।