Dream11 टीम बनाकर अगर एक ऐसी टीम बनाना चाहते है जो आपको रैंक 1 दिला दे सके तो इसके लिए आपको टीम बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आज में आपको Dream11 पर टीम बनाने की सारी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आपको Dream11 पर टीम बनाने में आसानी होगी।
अब आप एक नई सीरीज में Dream11 टीम बनाकर आसानी से जीत सकते है। 22 अगस्त से Malaysia T20 Womens Quadrangular Series शुरू हो रही है। इस सीरीज को खेलकर आप अच्छा पैसा जीत सकते है। इस मैच की सारी जानकारी हम आपको आगर देने वाले है। इससे पहले हम जान लेते है कि Dream11 टीम में किस तरह से टीम बनाई जाती है। Dream11 में टीम बने के लिए आपको प्लेयर्स की फॉर्म और पिच रिपोर्ट का ध्यान रखना है। ये दोनों चीज़ों के बारे में हम आपको आगे बताने वाले है।
ML-W vs KU-W Match Details
ML-W vs KU-W मैच कल सुबह इंडियन समय के अनुसार 7 बजे शुरू होगा। अब हम दोनों टीम के रिकार्ड्स देख लेते है। दोनों ही टीम ने पिछले 5 क्रिकेट मैच में से 2 मैच जीते है। दोनों टीम का 2 बार आमना सामना हुआ है और दोनों बार जीत ML-W की हुई। ये मैच भी ML-W जीत सकती है। बाकी अब हम इस मैच जी पिच रिपोर्ट देख लेते है।
ML-W vs KU-W Cricket Match Pitch Report
ML-W vs KU-W मैच Bayuemas Oval, Kuala Lumpur स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर पिछले 5 मैच की बात की जाए तो यह एक बैलेंस्ड पिच और इस पिच पर एवरेज स्कोर 110 रन का है। इस पिच पर स्कोर ज्यादा नहीं बन पाता, यही हमें पिछले 5 मैच से पता चलता है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 114 रन का है और सबसे कम स्कोर 104 रन का है।
अब बात करते है पिछले 5 मैच में इस मैदान पर कितनी विकेट गयी है। टोटल 30 विकेट गए है जिसमें से पेसर्स को 20 और स्पिनर्स को 10 विकेट मिले है। पिछले 5 मैच में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मैच जीते है। जिससे कि ये पता चलता है कि मैच कोई भी टीम जीत सकती है। अब हम कप्तान और Dream11 का सलेक्शन कर लेते है।
ML-W vs KU-W Dream11 Team Captain & Vice Captain
- A Sharif Tariq
- M Ismail
- W Duraisingam
ML-W vs KU-W Dream11 Team
अब हम फाइनल Dream1 टीम दे रहे है लेकिन याद रखना टॉस के बाद हमें फाइनल प्लेइंग 11 मिलेगी उस के बाद टीम में कुछ बदलाव हो सकते है।
