Multan Cricket Stadium Pitch Report:
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान में है और इस मैदान पर तीनों फॉरमेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। ODI एशिया कप 2023 का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जमे वाला है। अगर Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो ये पिच रिपोर्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है। इस पिच रिपोर्ट की मदद से किसी भी मैच को जितना आसान हो जाएगा।
पिच रिपोर्ट से हमें पता चला जाता है कि आज के मैच में बॉलर या गेंदबाज कौन ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकते है। इसलिए हमें पिच रिपोर्ट जरूर पता होनी चाहिए। इससे Dream11 टीम बनाने में भी बहुत मदद मिलती है और जीत के चान्सेस बढ़ जाते है।
Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi:
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर हमें एक बैटिंग पिच देखने को मिलती है और इस पिच पर अच्छा खासा स्कोर बनाया जा सकता है। स्पिनर के मुकाबले इस पिच पर पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है। इस स्टेडियम पर हमें एक ही पिच देखने को मिलती है। हम जो भी पिच रिपोर्ट बताने वाले है वो लेटेस्ट 10 खेले गए मैच के अनुसार ही बताएंगे। क्योंकि इससे हमें पिच के बारे में ज्यादा सही जानकारी मिलती है।
Multan Cricket Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score:
मुल्तान क्रिकेट स्टेडिम में पिछले 10 मैच का एवरेज स्कोर देखा जाए तो 254 रन है। इस पिच पर सबसे ज्यादा स्कोर 323 रन का है जो पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर 250 से 290 तक स्कोर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Rugby Cricket Dresden Pitch Report – T10 Dream11 टीम बनाने से पहले देखे रग्बी क्रिकेट ड्रेसडेन पिच रिपोर्ट
Multan Cricket Stadium Pitch Report – Winning Possibility:
इस मैदान पर पहले टॉस जितने वाली टीम बल्लेबाज करने का या फिर बॉलिंग करने का फैसला लेगी, ये सब इससे पता चल जाएगा कि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 7 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 3 मैच ही जीते है।
इससे पता चलता है कि टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेगी। क्योंकि पहले बैटिंग करके अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है और बाद में बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल रहता है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम पर जॉइन करें – Join Telegram
अगर Dream11 टीम बनाते हो तो टीम बनाते समय विच रिपोर्ट का बखूबी ध्यान रखना। जिससे कि टीम बनाने में बहुत आसानी होती है। वैसे तो मैच कोई भी टीम जीत सकती है लेकिन 90% पता टॉस के समय जी पता चल जाता है कि कौन से टीम मैच जीतने वाली है। ये सब तभी पता चेलगा अगर पिच रिपोर्ट पता हो। इसलिए Dream11 टीम बनाने से पहले हमेशा पिच रिपोर्ट जरूर देख लें।