एशिया कप में नेपाल के बॉलर कुशल भुरटेल ने यूनाइटेड अरब अमीरात के 6 खिलाड़ियों को दिखाया मैदान से बाहर का रास्ता और बकलेबाजी से शानदार 71 रनों की खेली पारी।
ACC Mens Emerging Teams Asia Cup में 19 जुलाई को नेपाल और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच में मैच खेला गया जिसे नेपाल ने जीत लिया। UAE पहले बल्लेबाजी करने आई और 44 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना पाई 10 विकेट नुकसान पर। दूसरी इनिंग में नेपाल इस टारगेट को मात्र 23 ओवर में ही अचीव कर लिया और शानदार जीत हासिल की।
कुशल भुरटेल बॉलिंग बहुत कम करवाते है लेकिन जब उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला उसने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और इसका खूब फायदा उठाया। कुशाल ने 6 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। बाद में बलेबाजी करते हुए बना डाले 43 गेंदों में चार चौकों और 9 छक्कों की मदद से बना डाले 71 रन। कुशाल ने बेहतरीन बॉलिंग और बैटिंग से अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। अगर कुशाल को आगे भी बोलिंग करने का मौका मिलता है और इसी तरह से बॉलिंग और बैटिंग से बेहतरीन परफॉर्मेंस करते रहे तो वो एक खतरनाक ऑल राउंडर के रूप में सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को ही क्यों रखा गया, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह