नीदरलैंड के तेज गेंदबाज का T20 कनाडा में जलवा, 3 मैचों में 8 विकट, वर्ल्ड कप में होगा इससे भी ज्यादा घातक

ग्लोबल T20 कनाडा में नीदरलैंड के बॉलर ने कमाल की बॉलिंग करते हुए नंबर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए दिए है। वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी और भी ज्यादा घातक हो सकता है।

ग्लोबल T20 कनाडा लोग चल रही है जिसमें बहुत से देशों के खिलाड़ी खेल रहे है। इस लीग में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ब्रम्प्टोन वूल्व्स की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी लोगान वैन बीक ने लिए है। लोगान ने 3 मैचों में 8 ओवर करवाकर 7 विकेट लिए है, और वह अभी तक ग्लोबल T20 कनाडा में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बन गए है।

32 वर्षीय लोगान वैन बीक ननीदरलैंड के खिलाड़ी है और वो पेस बॉलिंग करवाते है। नीदरलैंड की टीम भी इस बार वर्ल्ड कप खेलने वाली है। नीदरलैंड की टीम पहले से अब काफी मजबूत हो गयी है और वर्ल्ड कप में सभी बड़ी टीमों को टक्कर देने की क्षमता रखती है। लोगान वैन बीक ने अपने वनडे करियर में 25 मैचों में 34 विकेट और T20 में 22 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: हिटमैन रोहित शर्मा का होगा वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा, टीम में बड़े दिगजों की हो रही वापसी

Leave a Comment