आज हम NP-W vs HK-W के मैच की परडिक्शन करने वाले है कि आज के मैच में कौन सी खिलाड़ी हमें अच्छे पॉइंट्स दे सकती है। इसके साथ ही हम अपनी Dream11 टीम के लिए कप्तान और उप-कप्तान भी सलेक्ट करेंगे। सबसे पहले हम आज के मैच की सारी ताजा जानकारी और पिच रिपोर्ट देख लेते है।
NP-W vs HK-W Cricket Match Details
NP-W vs HK-W क्रिकेट मैच आज सुबह 11:30am पर शुरू होगा। अगर दोनों टीम के पिछले 5 मैच की बात की जाए तो दोनों ही टीम ने 3 मैच जीते है। नेपाल और होंग कोंग का 3 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 2 बार होंग कोंग जीती है। आज का मैच कोई भी टीम जीत सकती है।
NP-W vs HK-W Cricket Match Pitch Report
अब हम आज के मैच NP-W vs HK-W की पिच रिपोर्ट देख लेते है। यह एक बैलेंस्ड पिच है और पेसर्स को स्पिनर से थोड़ा सा ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। पिछले 5 मैच की बात की जाए तो इस पिच पर सबसे ज्यादा स्कोर 114 रन बना है इससे आप समझ सकते है कि इस मैच में स्कोर कम ही बनने वाला है। इसके साथ ही यह भी जान लेते है कि इस मैदान पर कितनी विकेट गिरती है। पिछले 5 मैच में 30 विकेट गिरे है जिसमें से 20 पेसर ने और 10 स्पिनर ने लिए है।
NP-W vs HK-W Dream 11 Team Captain and Vice Captain Prediction
हमने आज के मैच NP-W vs HK-W की सारी ताजा जानकारी देख ली है अब हम प्लेयर की फॉर्म के अनुसार अपनी Dream11 टीम के लिए कप्तान एंव वाईस कप्तान का सलेक्शन करेंगे।
- Sita Rana Magar
- R Chhetry
- B Chan
NP-W vs HK-W Dream 11 Team Prediction
अब फाइनली हम आज के मैच के लिए Dream11 की टीम प्लेयर्स की फॉर्म को देखते हुए बनाने वाले है। अगर आपने पिच रिपोर्ट और मैच की डिटेल को नहीं देखा है तो अच्छे से देख लो। क्योंकि इसी से हमारी एक परफेक्ट टीम बनती है। जो हम Dream11 की टीम बना रहे है इसे ध्यान से देख लो और टॉस के बाद एक बार देख लेना अगर इसमें कोई खिलाड़ी नहीं खेलती है तो उसे किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ बदल लेना।
