ओडिशा क्रिकेट लीग का अगला मैच 14 जून को ODL vs OPA के बीच मे सुबह 8: 30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक 1-1 मैच खेला है। ODL ने अपना पहला मैच ODT के खिलाफ खेला था जिसमे ODL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे 3 विकेट के नुकसान पर और 7 विकेट से इस मैच में शानदार जीत हासिल की थी। OPA ने अपना पहला मैच OPU के कजिलाफ़ खेला था जिसमे OPA हर गयी थी।
अगर पहले मैच के रिकार्ड्स को देख जाए तो ये मैच ODL फिर से जीत सकती है। हालांकि अभी तक दोनो ही टीमो ने 1-1 मैच ही खेला है और एक मैच से किसी भी टीम को जज नही किया जा सकता। मैच दोनों टीम में से कोई भी टीम जीत जकती है। पर ओडिशा टाइगर्स का पलड़ा थोड़ा सा भारी है।
Best Performer in Last Mach
ODL की तरफ से रनजीत सिंह और रामचन्द्र बेहरा ने शानदार ओपनिंग पारी खेली थी। रनजीत सिंह ने 28 गेंदों में 26 रन और रामचंद्र बेहरा ने 41 गेंदों में 48 रन बनाये थे। अमीन इक़बाल खान ने नाबाद 23 गेंदों में 39 रन बनाए थे। ODL की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट प्रदीप ने लिए थे, उन्हीने 4 ओवर में 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मुस्ताक, कृष्णा और प्रियरंजन ने 2-2 विकेट लिए। OPA की तरफ से मरोजु ने 35 गेंदों में 40 रन, संदीप ने 28 गेंदों में 37 रन और अभिषेक ने 16 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। OPA की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सोहन लाल ने लिए जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। शुभम और जायसवाल को 1-1 विकेट मिला।
इन रिकॉर्ड्स के आधार पर हमने एक टीम बनाई है जिसमे आप कुछ बदलाव करके अच्छी रैंक ला सकते ही। टीम हमने अपने टेलीग्राम चैनेल पर दे दी है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमे टेलीग्राम पर जॉइन कर ले। वहां पर आपको और भी लेटेस्ट उपडेट मिलती रहेगी।
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम पर जॉइन कर लें: Join Telegram
मेगा लीग जितने के लिए हमे कुछ अलग करना होगा तभी हम मेगा लीग जीत सकते है आपको किसी का टीम कॉपी नही करना है उस टीम से एक आईडिया लो उसमें कुछ बदलाव करो अपनी एक यूनिक टीम बनाओ। हम जो आपको टीम दे रहे है वो हमने पूरी रिसर्च करके बनाई है जो आपकी बहुत हेल्प करेगी फाइनल टीम बनाने में।