पापुआ न्यू गिनी ने 6 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत कर वानूआतू को करारी हार दी है। पापुआ के बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों दोनों ने ही शानदार परफॉर्मेंस किया।
ICC Mens TWO World Cup East Asia Pacific Qualifiers लीग चल रही है जिसमें चार टीमों ने भाग लिया है। आज पापुआ न्यू गिनी और वानूआतू के बीच में लीग का दूसरा मैच खेला गया जिसमें पापुआ ने शानदार जीत हासिल की। वानूआतू ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 71 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर, वानूआतू का कोई भी खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
पापुआ ने बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीत लिया। किप्लिन और अस्साद ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। पापुआ के बॉलर जॉन ने 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली हुए भावुक, 500वें इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्ले से आया 76वां इंटरनेशनल शतक