लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में Aura पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है अभी एक और टीम फाइनल में जाने वाली है। आज Galle Titans vs B-Love Candy के बीच मे शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दोनों ही टीम फाइनल मैच में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगी।
आइए अब हम जानते है कि कौन सी टीम लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच सकती है। पहले हम दोनों टीम के पिछले मैच पर नज़र डाल लेते है जिससे ये जाने में थोड़ी आसानी हो जाएगी कि Aura के साथ कौन सी टीम फाइनल खेलेगी। Galle Titans अपना पिछला मैच हार कर आई है और B-Love Candy अपना पिछला मैच जीत कर आई है।
Galle Titans और B-Love Candy दोनों ही टीम के 8- 8 पॉइंट्स है। अब दोनों टीम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर नज़र डाल लेते है जिससे हम फाइनल भविष्यवाणी करेंगे कि कौन सी टीम फाइनल मैच में पहुंचेगी। B-Love Candy के पास हसरंगा जैसा ऑल राउंडर है जो इस लीग में शानदार परफॉर्मेंस कर रहा है।
जिस पिच पर Galle Titans vs B-Love Candy का मैच खेला जाएगा उस पिच पर स्पिनर्स को अच्छा स्पोर्ट मिलता है। फाइनल मैच B-Love Candy vs Aura के बीच ही खेला जाएगा, ये हमारी भविष्यवाणी है। आपको क्या लगता है हमें जरूर बताएं।