इंडिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज खत्म हो गयी है और इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पांचवे T20 मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मैच जीत जीतकर भारत को करारी हार दी है।
इस मैच में इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और तीनों ही खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया। इन तीन खिलाड़ियों के नाम यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश शर्मा है। इन तीनों के परफॉर्मेंस को देखकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि इन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
यशस्वी जायसवाल ने चौथे मैच में नाबाद पारी खेलकर इंडिया को शानदार जीत दिलाई और उसने साबित कर दिया कि जैसा उसने आईपीएल में किया वेस ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कर सकते। तिलक वर्मा ने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए कठिन परिस्थितियों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मुकेश शर्मा ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन उन्होंने इस और कोई इशारा नहीं किया कि इन्हें एशिया कप में भी जगह मिल सकती है।