इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मे 3 अगस्त से 5 मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। इस T20 सिरीज़ में भी रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं है दोनों ही खिलाड़ी वनडे मैच में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। अब T20 मैच में दोनों खिलाड़ियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। T20 मैच के लिए 15 खिलाड़ियों को चुन लिया गया है।
इस T20 मैच में रविन्द्र जडेजा को भी आराम दिया गया है। अगर रोहित और विराट इस T20 सीरीज में खेलते तो उनका अभ्यास हो जाता। क्योंकि अब वो सीधा एशिया कप खलेंगे क्योंकि इसके बाद इंडिया का कोई मैच नहीं है। आयरलैंड के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज होने वाली है उसकी टीम का चयन पहले ही कर लिया गया है।
T20 मैच के लिए टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्सर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, उमरान मालिक, और आवेश खान इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया है।
इस T20 मैच में हार्दिक पांड्या कप्तान और सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे। इस मैच में अर्शदीप और रवि बिश्नोई को भी खेलने का मौका मिला है। युजवेंद्र चहल को वनडे मैच में भी टीम में रखा गया था लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेले, उम्मीद है T20 मैच में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।
Image Courtesy: Instagram/@indiancricketteam