RSG vs FFC Dream11 Prediction: इस खिलाड़ी को ही बनाओ कप्तान एवं उप-कप्तान, 100% जीतने का मौका

RSG vs FFC के मैच में अगर Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो पहले मैच के बारे में ये जरुरी बात जान लो। जिससे कि आपकी जीत के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे। कभी अगर Dream11 टीम बनाते हो तो पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। तभी Dream11 टीम बनानी चाहिए जिससे कि आप जीत के बहुत ज्यादा नजदीक पहुंच जाओगे

RSG vs FFC Match Details:

League: Kuwait Kerala PL T20
Match: RSG vs FFC
Date: 18 August 2023
Time: 07:15pm
Venue: Sulaibiya Cricket Ground, Kuwait

RSG vs FFC Dream11 Team Performance in Hindi

RSG को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और FFC ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी।अगर पिछले 4 मैचों की बात की जाए तो दोनों ही टीम ने 2-2 मैच जीते है। आज का मैच कली भी टीम जीत सकती है।

ये भी पढ़ें: BER vs USCM Dream11 Prediction

RSG vs FFC Dream11 Players Last Match Performance in Hindi

सुनील मुस्तफा: 4 ओवर 5 विकेट, 1 मिडिन
शिराज खान: 3.4 ओवर 4 विकेट, 1 मिडिन
मुहमद साध: 3 ओवर 3 विकेट
मोहम्मद शफीक: 2 ओवर 2 विकेट, 1 मिडिन

बैटिंग में दोनों ही टीम कुछ खास नहीं कर पाई। इसलिए Dream11 टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना। बल्लेबाजों से ज्यादा ध्यान गेंदबाज़ों पर रखना।

RSG vs FFC Pitch Report – Sulaibiya Cricket Ground, Kuwait

इस मैदान पर हमें एक बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है और पेसर्स को ज्यादा स्पोर्ट मिलता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना स्पिनर्स भी इस पिच पर विकेट निकालते है।

RSG vs FFC Dream 11 Team Captain and vice Captain Prediction

सुनील मुस्तफा
निमेष वेलुठुकरण
सृतिष सुरेश
अभिलाष कन्नुम्मल

ये भी पढ़ें: जितेश शर्मा ने लिया रिंकू सिंह का इंटरव्यू, आयरलैंड मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित

RSG vs FFC Dream11 Team Prediction

Dream11 टीम बनाने के लिए हमने पिच रिपोर्ट देख ली है, कप्तान एवं उप कप्तान को भी सलेक्ट के लिए है। अब हम अपनी Dream11 टीम बनाएंगे, आप भी इस टीम के साथ जा सकते है या फिर इसमें कुछ बदलाव करके अपनी एक यूनिक टीम बना सकते है। याद रहे फाइनल प्लेइंग11 आने के बाद इस टीम में कुछ बदलाव हो सकते है।

RSG vs FFC Dream11 Prediction: इस खिलाड़ी को ही बनाओ कप्तान एवं उप-कप्तान, 100% जीतने का मौका
RSG vs FFC Dream11 Prediction: इस खिलाड़ी को ही बनाओ कप्तान एवं उप-कप्तान, 100% जीतने का मौका

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम पर जॉइन करें – Join Telegram

Disclaimer: इस लेख में मैच की जानकारी, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और और पिच रिपोर्ट का विश्लेषण करए हुए दी गयी है। अगर आप किसी भी एप्लिकेशन पर Dream11 टीम बनाकर खेलते है तो हमेशा ध्यान रखना, इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी आपको लत लगती है। कृप्या जिम्मेदारी और स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

Leave a Comment