RWA vs UGA Dream11 predictionToday Match: रवांडा बनाम यूगांडा मैच आज शाम को 1 बजे गहांगा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। RWA vs UGA मैच में ड्रीम11 टीम बनाने से पहले इस मैच के बारे में कुछ जरूरी जानकारी जान लो जिससे कि टीम बनाना और जितना आसान हो जाएगा।
Dream11 टीम बनाने से पहले हमें उस मैच की सारी जानकारी जैसे कि पिच रिपोर्ट, प्लेयर के स्टेटस ये सब जान लेना बहुत जरूरी है। इससे आपको पता चल जाएगा कि पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज का जादू चलेगा। कौन से खिलाड़ी ऐसे है जो हमेशा अच्छा करते है वो हमारी टीम में जरूर होने चाहिए।
RWA vs UGA Match Details
League: East Africa T20 Cup
Match: RWA vs UGA
Date: 31 August 2023
Time: 01:00 PM
Venue: Gahanga International Cricket Stedium
RWA vs UGA Team Performance
रवांडा ने पिछले 5 मैच में से एक भी मैच नहीं जीता है और वहीं यूगांडा ने पिछले 5 के 5 मैच जीते है। जिससे पता चलता है कि यूगांडा बहुत अच्छी फॉर्म है। RWA vs UGA का 15 बार आमना सामना हुआ है और 15 बार ही यूगांडा जीती है। इससे ये तो पक्का हो गया कि आज का मैच भी यूगांडा ही जितने वाली है।
RWA vs UGA Pitch Report
Gahanga International Cricket Stedium में बैटिंग पिच देखने को मिलती है। इस मैदान पर स्पिनर के मुकाबले पेसर को अच्छा स्पोर्ट मिलता है। पिछले 5 मैच को देखा जाए तो इस पिच पर एवरेज स्कोर 161 है। पिछले 5 मैच में 57 विकेट गए है जिसमें से पेसर को 34 और स्पिनर को 23 विकेट मिले है।
RWA vs UGA Weather Report
आज RWA vs UGA मैच में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश आने की भी संभावना है।
RWA vs UGA Captain and Vice Captain Selection
- A Ramjani
- K Waiswa
- Z Bimenyimana
RWA vs UGA Dream11 Team Selection
ये हमारी Dream11 की टीम है इसमें टॉस के बाद कुछ बदलाव हो सकते है आप भी कुछ बदलाव जरूर करना जिससे कि एक बहुत बढ़िया और अलग टीम बन जाये।
ये भी पढ़ें: PAK vs NEP: एशिया कप के पहले मैच की Dream11 परडिक्शन
