SA vs AUS Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज 9:30 PM पर किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा। आज के मैच में ड्रीम11 टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट और टॉप प्लेयर देख लो। इसके साथ ही हम आज के मैच की ड्रीम11 टीम भी फ्री में देने वाले है।

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match Detail

Series: T20
Match: SA vs AUS
Date: 1 September 2023
Time: 09:30 PM
Venue: Kingsmead Durban, South Africa

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match Performance

ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छी फॉर्म में है और कल खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए और साउथ अफ्रीका 15 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस मैच में मिशेल मार्श ने 49 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली। टीम डेविड ने भी अच्छा परफॉर्मेंस किया।

ये भी पढ़ें: BAN vs SL Dream11 Prediction Today Match: एशिया कप के दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट और टॉप प्लयेर जान लो 100% होगी जीत

साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ रिज़ा हेंड्रिक्स ही अच्छा स्कोर बना पाए लिज़ाद विलियम्स ने 3 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, तनवीर सांगा ने 4 मार्कस स्टोइनिस ने 2 और स्पेंसर जोहन्सन ने भी 2 विकेट चटकाए।

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match Pitch Report

किंग्समीड डरबन स्टेडियम में बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है और एवरेज स्कोर 147 है। पिछले 5 मैच में 47 विकेट गए है जिसमें से पेसर ने 33 और स्पिनर ने 14 विकेट लिए है। इस वेन्यू पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले अच्छे विकेट मिलते है। इस मैदान पर सिर्फ क्वालिटी स्पिनर ही विकेट निकाल पाते है।

SA vs AUS Today Dream11 Team Captain and Vice Captain

  • मार्कस स्टोइनिस
  • ट्रेविस हेड
  • मिशेल मार्श
  • लिज़ाद विलियम्स

ये सभी ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छा खेल सकते है और इन्हें कप्तान एंव उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए हमने 11 बेस्ट खिलाड़ियों को सलेक्ट कर लिया है। इसमें कुछ बदलाव करके आप एक यूनिक टीम बना सकते है।

SA vs AUS Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका
SA vs AUS Dream11 Team For Today Match, Dream11 Prediction Today, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम बनाने का आसान तरीका

Leave a Comment