एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेल के दौरान कहा सुनी हो गयी, सौम्या सरकार हुए एग्रेसिव होते ही शुरू हुई कहा सुनी, साई सदर्शन ने मामले को शांत किया।
एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन इस मैच में खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो सकती थी लेकिन साई ने समय पर आकर मामले को शांत कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 211 रन बना पाई 10 विकेट के नुकसान पर। बाद में बांग्लादेश बैटिंग करने आई तो बांग्लादेश के खिलाड़ी 34 ओवर ही खेल पाए और पूरी टीम आउट हो गयी।
जब सौम्या सरकार का कैच निकिन जोस ने पकड़ा तो भर्ती टीम जश्न मनाने लगी, लेकिन सौम्या सरकार अपना विकेट गवाने पर एग्रेसिव हो गए। फिर मैदान पर कहा सुनी होने लग गयी। लेकिन तभी साई सदर्शन ने समझदारी दिखते हुए मामला संभाला। साई ने हाथ जोड़कर सौम्या को शांत होने को कहा और भारतीय खिलाड़ी को भी शांत किया।
Fancode ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है जिसमें साई सदर्शन मामले को संभालते हुए दिख रहे है। साई वीडियो में हाथ जोड़ते भी नज़र आ रहे है और कुछ बोल रहे है सौम्या सरकार को फिर अपने खिलाड़ियों को शनत करने के लिए आते है। इस पर बहुत से यूज़र्स ने कॉमेंट भी किया है जिसमें साई सदर्शन की कुछ यूज़र्स ने तारीफ की। इस वीडियो में एक ज़िमेदार खिलाड़ी दिख रहा है जो अपनी टीम को अच्छे से सम्भाल सकता है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की हिट जोड़ी, कई रिकॉर्ड किये अपने नाम, इस जोड़ी ने रचा इतिहास