संजू सैमसन इंडिया के के बेहतरीन बल्लेबाज है और एशिया कप में ऐसा खिलाड़ी टीम इंडिया को काफी मजूबत बना सकता है। इंडिया और वेस्टइंडीज के साथ संजू सैमसन को 2 वनडे खेलने का मौका मिला। पहले वनडे में तो संजू पूरी तरह से फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरे वनडे में संजू ने अपने बल्ले से शानदार अर्दश्तक लगाया।
इसके साथ ही अब संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की T20 सीरीज में भी जगह मिल गयी है। इस सीरीज में अगर संजू सैमसन अच्छा खेलते है तो उन्हें एशिया कप में भी जगह मिल सकती है। अब संजू सैमसन के ऊपर है वो इस मौके का कितना फायदा उठा पाते है। शायद इसी वजह से संजू सैमसन को ये सीरीज खेलने का मौका दिया गया हो, ताकि उसकी परफॉर्मेंस को देखा जा सके।
संजू सैमसन ने 13 वनडे में 390 रन बनाए है और 17 T20 मैचों में 301 रन बनाए है। अगर संजू सैमसन वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज में भजत अच्छा परफॉर्मेंस करते है तो शायद उन्हें एशिया कप में भी खेलने का मौका मिल सकता है। एशिया कप में इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होने वाला है।
Image Courtesy: Instagram/@imsanjusamson