सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा को कहा कि इंडियन टीम का ये शानदार लेग स्पिनर वर्ल्डकप 2023 की टीम में जरूर होना चाहिए। क्योंकि लेग स्पिनर इंडिया को वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है।
सौरभ गांगुली ने कहा कि अगर इंडिया को वर्ल्ड कूप जितना है तो युजवेंद्र चहल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर है और बहुत ही अच्छी बोलिंग करवाते है। आईपीएल में भी चहल ने अपनी टीम को कई जीत दिलाई थी। इसलिए सौरभ गांगुली ने BCCI को भी सीधे तौर पर कहा है कि युजवेंद्र चहल को जरूर शामिल किया जाने चाहिए।
वर्ल्डकप से पहले इंडियन टिम कुछ मैच खेलने वाली है जिसमें की सभी मैचेस में युजवेंद्र चहल को खिलाया जा सकता है ताकि उसकी परफॉर्मेंस को और चेक किया जा सके। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली T20 सीरीज में भी युजवेंद्र चहल को शामिल कर लिया गया है। वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले चहल के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जिससे कि उनकी जगह वर्ल्डकप में पक्की हो जाएगी।
2023 वर्ल्डकप भारत मे खेला जाने वाला है। वर्ल्डकप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। इस वर्ल्डकप में भारत को एक बहुत ही ज्यादा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि वर्ल्डकप 2023 भारत मे ही खेल जा रहा है जो कि भारतीय खिलाड़ियों का होम ग्राउंड है। भारतीय खिलाड़ियों को पता है कि कौन सी पिच कैसी होने वाली यही जिसका वो फायदा ले सकते है।