Sher-E-Punjab T20 Cup 2023: पंजाब में शेर पंजाब T20 कप सीरीज चल रही है जिसमे नमन धीर ने पहले ही मैच में शानदार शतक से अपनी टीम को जीत दिलाई।
शेरे पंजाब T20 कप का पहला मुकाबला आज 13 जुलाई को BLV Blasters और Royal Phantoms के बीच मे खेला गया। BLV Blasters ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए 6 विकेट में नुकसान पर और Royal Phantoms सिर्फ 186 रन ही बना पाई और BLT ने इस मैच को।29 रन से जीत लिया।
BLT की इस जीत का श्रेय नमन धीर को जाता है जिन्होंने 44 गेंदों में 9 छक्कों और 6 चौकों की मदद से शानदार 105 रन बनाए। नमन धीर बॉलिंग भी करते है उन्होंने 2 ओवर डालकर एक विकेट भी लिया है। अगर आने वाले मैचों में भी नमन ऐसी ही शानदार परफॉर्मेंस देते है तो बहुत जल्द सलेक्टर्स की नज़र इस खिलाड़ी पर पड़ सकती है और ये खिलाड़ी हमे बहुत जल्द आईपीएल, उसके बाद टीम इंडिया में खेलता हुआ दिख जाएगा।
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इन 5 खिलाड़ियों ने की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस