दोस्तों अगर Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो आप सही जगह आये हो। आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप एक बहुत ही बढ़िया ड्रीम11 टीम बना सकते है। आप ऐसी टीम बनाओगे जिससे कि आपके जितने में चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे।
अगर आप Dream11 टीम बनाकर बड़ी लीग जॉइन करते है तो उसमें बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन होता है लेकिन उसके साथ ही आप छोटी लीग भी खेलें जिसमें कॉम्पटीशन कम होता है और आपकी जीत के चांन्सेस बहुत ज्यादा होते है। हम आपको मैच की सारी जानकारी देने वाले है जिससे कि आपको टीम बनाने में आसानी हो जाए।
SL vs MW Match Details:
League: Maharaja Trophy KSCA T20
Match: SL vs MW
Date: 18 August 2023
Time: 01:00pm
Venue: M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru
SL vs MW Dream11 Team Performance in Hindi
दोनों ही टीम ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है। अगर दोनों टीम के पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो SL ने 4 मैच जीते है और वहीं MW ने बस 2 मैच जीते है। इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए लगता है कि आज का मैच भी SL ही जीतेगी।
ये भी पढ़ें: Rugby Cricket Dresden Pitch Report – T10 Dream11 टीम बनाने से पहले देखे रग्बी क्रिकेट ड्रेसडेन पिच रिपोर्ट
SL vs MW Dream11 टीम में पिछले मैच में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी
श्रेयस गोपाल – 52 रन बनाए 37 गेंदों में साथ मे 1 विकेट
अभिनव मनोहर – 28 रन बनाए 32 गेंदों में
एस शिवराज – नाबाद 27 रन 17 गेंदों में
शरथ – नाबाद 31 रन 11 गेंदों में
रविकुमार समर्थ – 48 रन 38 गेंदों में
करुण नायर – 57 रन 39 गेंदों में
मनोज – नाबाद 32 रन 15 गेंदों में, सत्य में 4 विकेट
शिवकुमार – 21 रन 8 गेंदों में
क्रंथि कुमार – 4 ओवर 3 विकेट
SL vs MW Pitch Report – M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru
इस स्टेडियम पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है और स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को सपोर्ट मिलता है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 161 रन है। अपनी Dream11 टीम बनाते समय हमेशा पिच रिपोर्ट को ध्यान में रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
SL vs MW Dream 11 Team Captain and vice Captain Prediction
- करुण नायर
- रोहन कदम
- श्रेयस गोपाल
- मनोज
SL vs MW Dream11 Team Prediction
Dream11 टीम के लिए हमने कप्तान और उप कप्तान को सलेक्ट कर लिया है। अब हम एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाने वाले है। आप भी उस टीम के साथ जा सकते है या फिर उसमें कुछ बदलाव करके अपनी एक यूनिक टीम बना सकते है।

लेटेस्ट उपडते के लिए टेलीग्राम जॉइन करें – Join Telegram
Disclaimer: इस लेख में मैच की जानकारी, खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और और पिच रिपोर्ट का विश्लेषण करए हुए दी गयी है। अगर आप किसी भी एप्लिकेशन पर Dream11 टीम बनाकर खेलते है तो हमेशा ध्यान रखना, इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी आपको लत लगती है। कृप्या जिम्मेदारी और स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।