SL vs PAK: पाकिस्तान ने श्री लंका को दी करारी हार, नौमान अली और अब्दुल्ला शफीक बने जीत के हीरो

SL vs PAK: श्री लंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके शानदार जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने एक इनिंग खेल कर इतने रन बना दिये कि श्रीलंका का टीम उसे दो इनिंग खेलकर भी नहीं बना पाई। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। पाकिस्तान बॉलर्स के आगे श्रीलंका के कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक पाया। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूस ही नाबाद 63 रन बना पाए। पाकिस्तान की तरफ से पहली इनिंग में अहमद ने 4 और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान ने पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 576 रन पर पारी घोषित कर दी और 5 विकेट आउट हो गए थे। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और सलमान ने नाबाद 132 रन बनाए। सलमान भी शायद दोहरा शतक जड़ देते अगर पारी को घोषित नही किया जाता।

दूसरी इनिंग में भी श्री लंका 188 ही रन बना पाई और पाकिस्तान 222 रन से जीत गयी। दूसरी इंनिग में नौमान अली ने 23 ओवर में 70 रन देकर विकेट चटकाए और नौमान ने 8 ओवर मेडेन भी डाले। पाकिस्तान वर्ल्ड कप से फके काफी अच्छी फॉर्म में दिख रही है।

ये भी पढ़ें: T20 एशिया क्वालीफायर मुकाबले में चाइना ने रचा इतिहास, कर दिखाया कुछ ऐसा जो आज तक कोई नहीं कर पाया

Leave a Comment