SL-W vs Ban-W ड्रीम 11 परडिक्शन, रीसेंट रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट, विनिंग टीम

SL-W vs Ban-W के बीच अगला मैच 14 जून को सुबह 6:30 am पर खेला जाएगा। दोनों ही टीम्स ने इस सीरीज में 1-1 मैच खेल लिया है, जिसमे दोनों ने जीत हासिल की है। Ban-W ने 148 का स्कोर किया था अपने पिछले मैच में और SL-W 97 का स्कोर किया था। इस सीरीज में दोनों के बीच मे होने वाला ये पहला मुकाबला है।

पिच रिपोर्ट

ACC Women’s Emerging T20 के सभी मैचेस Mission Road Ground Mong Kok (Hong Kong) के मैदान पर खेले जा रहे है। इस पिच का एवरेज स्कोर 108 है और पिछले 5 मैचेस की बात की जाए तो पेसर्स ने 41 और स्पिनर्स ने 12 विकेट लिये है। इससे पता चलता है पेसर्स कितने ज्यादा जरूरी होने वाले है।

Best Performer in Last Mach

पिछले मैच में बांग्लादेश वोमेन की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर मुर्शीदा खातून ने किया है जिसने 45 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए है। इस मैच में बांग्लादेश वोमेन ने 148 रन बनाए थे। रबैया खान ने 2 विकेट लिए थे बाकी सभी बौलर्स को 1-1 विकेट मिले थे। श्री लंका वोमेन की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर विष्मी राजपक्षा ने किया था जिसने 32 बॉल्स में केवल 22 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा विकेट्स मधुशिका ने लिए थे जिसने 3.3 ओवर में 4 विकेट लिए थे, जबकि मालशा और मधुशनि ने 2-2 विकेट लिए थे।

दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच खेला है दोनों की परफॉर्मेंस अच्छी है तो मैच तो कोई भी जीत सकता है। दोनों ही टीम्स के पिछले मैच के रिकार्ड्स के अनुसार हमने एक डेमो टीम बनाई है जो आपको हेल्प करेगी अपनी फाइनल टीम बनाने में। इस टीम में आप कुछ बदलाव करके अपनी फाइनल टीम बना सकते है और अच्छी रैंक ला सकते है। आपको डेमो टीम हमारे टेलीग्राम के ऊपर मिलेगी जिसका लिंक नीचे दिए गया है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम पर जॉइन कर लें: Join Telegram

Leave a Comment