श्री लंका ने T20 फाइनल मैच में 10 विकेट्स से न्यूज़ीलैंड को दी करारी मात, Chamari Athapaththu ने 13 चौकों और 2 छक्कों के साथ खेली नाबाद पारी

श्री लंका और न्यूजीलैंड के बीच मे T20 के बीच में T20 सीरीज चल रही थी जिसका आज फाइनल मुकाबला था। श्री लंका ने न्यूजीलैंड को दस विकेट से करारी मात दी।

न्यूजीलैंड की टीम T20 दौरे के लिए श्री लंका गयी थी जिसके फाइनल मैच में श्री लंका ने 10 विकेट्स से शानदार जीत हासिल की। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन बनाए और उनके 9 विकेट डाउन हो गए थे। श्री लंका के बॉलर्स ने कमाल की बोलिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड के 9 विकेट डाउन कर दिए। श्री लंका की तरफ से Inoka ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

श्री लंका की तरफ से ओपनिंग में Harshitha और Athapaththu खेलने आयी और दोनों ने 14.3 ओवर में ही 140 रन के टारगेट को आसानी से अचीव कर लिया। श्री लंका आज के मैच में शानदार जीत हासिल की। Athapaththu ने 47 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की तरफ मदद से 80 रन बनाए। दूसरी तरफ Harshitha ने 40 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग करते हुए श्री लंका को शानदार जीत दिलाई।

Leave a Comment