इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंडिया की शानदार जीत। रविचंद्रन अश्विन की आंधी के के कोई भी वेस्टइंडीज खिलाड़ी नही टिक पाया।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में चल रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट इंडिया ने 141 रन से जीत लिया। इंडिया ने पहली ही इनिंग में 421 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर और वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 पर सिमटी। पहली टेस्ट सीरीज में यशस्वी और रोहित के दो शानदार शतक आये। वेस्टइंडीज के कोई भी खिलाड़ी अर्दश्तक तक भी नही लगा पाया।
पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने ऐसी तबाही मचाई कि वेस्टइंडीज के कोई भी खिलाड़ी उसके आगे नही टिक पाया। पहली इनिंग में बॉलिंग करते हुए अश्विन ने 5 विकेट लिए और दूसरी इनिंग में तो अश्विन और भी ज्यादा खतरनाक हो गए 7 विकेट अकेले ही ले गए। दूसरी इनिंग में अश्विन ने आधी से ज्यादा वेस्टइंडीज टीम का अकेले ही सफाया कर दिया।
अश्विन ने जो खतरनाक तरीके से बॉलिंग करी है उससे वेस्टइंडीज ही नही सभी देशों की टीम में अश्विन का खौफ हो जाएगा। अगर इसी तरह से अश्विन खतरनाक बॉलिंग करते रहे तो वर्ल्ड कप इंडिया से कोई भी नही छीन सकता। पहले टेस्ट मैच को देखते हुए तो वर्ल्ड कप 2023 में अश्विन की जगह पक्की हो गयी है।
अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में 46 ओवर करवाये जिसमें उन्होंने 13 ओवर तो मेडेन ही डाल दिये। अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए। अश्विन अपनी फुल फॉर्म में नज़र आ रहे है और अब किसी की भी खैर नही। अश्विन को अपनी ये धमाकेदार फॉर्म ऐसे ही बकरार रखी होगी अगले मैचों में भी। आश्विन कि खतरनाक बॉलिंग को देखकर तो वेस्टइंडीज की खिलाड़ी भी कांप गए।