T20 Leagues Ban: ICC ने T20 लीग्स पर बैन लगाने का एक बड़ा फैसला लिया है क्योंकि इसकी इन T20 लीग्स की वजह से खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना रहे है। दुनियाभर में हर देश अपनी क्रिकेट लीग चला रहा है जिसकी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को बड़ा नुकसान हो रहा है।
सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा तबज्जो T20 लीग्स को देने लगे है क्योंकि इन लीग्स में खिलाड़ियों को खरीदा जाता है यानी उन पर बोली लगती है। जिससे खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा फायदा होता है। इन T20 लीग्स के चलते खिलाड़ी के बार इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना लेते है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की जगह खिलाड़ी T20 लीग्स खेलना पसंद करते है।
अब तो बहुत से नए देशों ने भी अपनी क्रिकेट लीग्स शुरू कर दी है जिनमे हाल ही में UAE और अमेरिका ने भी अपनी T20 क्रिकेट लीग शुरू कर दी है। इन लीग्स पर ICC ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमे इन लीग्स में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया जा सकता है बाकी 7 खिलाड़ी घरेलू टीम के होने चाहिए। ICC ने ये के अहम फैसला लिया है जिसे दुनियाभर की हर क्रिकेट लीग को मानना ही होगा।
दुनियाभर में फेमस IPL में ये रूल पहले से ही लागू है। आईपीएल में 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया जा सकता है। IPL इंडिया के फेमस क्रिकेट लीग हैज़ अब तो दुनियाभर में हर देश अपनी क्रिकेट लीग शुरू कर रहा है। ICC ने इन क्रिकेट लीग्स पर विदेशी खिलाड़ियों को लेकर जो पाबंदी लगाई है इसका उद्देश्य इंटरनेशनल क्रिकेट को बचाना और इसके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगाई है।