Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल 12 जुलाई को LKK और NRK के बीच मे खेला गया, जिसमें LKK ने शानदार जीत हासिल की। इस लीग में बहुत से खिलाड़ियों ने शानदार अच्छा प्रदर्शन किया।
टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन G Ajitesh ने बनाये। अजितेश NRK की तरफ से खेले और उसने 10 मैचों में 55 की एवरेज से 385 रन बनाए। दूसरे नंबर LKK के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने 6 मैचों में 74.2 की एवरेज से 371 रन बनाए। सुदर्शन ने कम मच खेल कर अजितेश से अच्छी परफॉर्मेंस की है। तीसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर DD के खिलाड़ी शिवम सिंह ने 8 मैचों में 43.57 की एवरेज से 305 रन बनाए। पांचवे नंबर पर CSG के खिलाड़ी बाबा अपराजित ने 7 मैचों में 47.17 की एवरेज से 283 रन बनाए।
टॉप 5 सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले खिलाड़ी
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट्स LKK के खिलाड़ी शाहरुख खान ने ली है। शाहरुख खान ने 9 मैचों में 27 ओवर करवाकर 17 विकेट्स लिए है। दूसरे नंबर पर DD के खिलाड़ी सुबोध भाटी ने 9 मैचों में 35 ओवर में 15 विकेट लिए। तीसरे नंबर पर SMP के खिलाड़ी गुर्जपनीत सिंह ने 8 मैचों में 29 ओवर डालकर 15 विकेट लिए। नंबर चार पर DD के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने नौं मैचों में 36 ओवर डालकर 14 विकेट लिए। नंबर 5 पर M Poiyamozhi ने 10 मैचों में 35 ओवर डालकर 13 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: Men’s ODI Bowling Ranking: वनडे मैच के टॉप 10 बॉलर,
टॉप 5 सबसे ज्यादा 50s लगाने वाले खिलाड़ी
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 50 LKK के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने लगाई है। सुदर्शन ने 6 मैच खेलकर चार 50 लगाई है। दूसरे नंबर पर NRK के खिलाड़ी अजितेश ने 10 मैच खेलकर तीन 50 लगाई है। तीसरे नंबर पर DD के खिलाड़ी शिवम सिंह ने 8 मैच खेलकर तीन 50 लगाई है। चौथे नंबर पर CSG के खिलाड़ी बाबा अपराजित ने 7 मैच खेलकर दो 50 लगाई है। नंबर पांच पर LKK के खिलाड़ी सुरेश कुमार ने 9 मैच खेलकर दो 50 लगाई है।
टॉप 5 सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सिर्फ दो ही खिलाड़ी सेंचुरी बना पाए है। दोनों ही NRK के खिलाड़ी है, अजितेश ने एक सेंचुरी लगाई है और अरुण कार्तिक ने भी एक ही सेंचुरी लगाई है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी सेंचुरी नहीं बना पाया।