TAN vs UGA Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, मैच से जुड़ी सारी जानकारी, फ्री Dream11 टीम

TAN vs UGA मैच आज दोपहर 1 बजे इंटीग्रेटेड पॉलीटेक्निक रीजनल सेंटर स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में ड्रीम11 टीम बनाने से पहले आज के मैच के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लो। जिससे कि आज के मैच में टीम बनाना बहुत ही आसान हो जाएगा।

ड्रीम11 टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे ये पता चल जाएगा कि बैटिंग पिच है या बॉलिंग पिच। अगर बॉलिंग पिच है तो बॉलर्स को ज्यादा अपनी टीम में रखना चाहिए और अगर बैटिंग पिच है तो बल्लेबाजों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। पिच रिपोर्ट पता हो तो कप्तान एंव उप कप्तान बनाने में भी बहुत आसानी होती है। अब हम आज के मैच की डिटेल देख लेते है।

TAN vs UGA Cricket Match Detail

League – East Africa T20 Cup
Match – TAN vs UGA
Date – 28 August 2023
Time – 01:00 PM
Venue – Integrated Polytechnic Regional Center, Kigali

अगर TAN vs UGA टीम के पिछले 5 मैच को देखा जाए तो TAN ने 2 और UGA ने 4 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि UGA काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है। तंजानिया और यूगांडा का 12 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें से यूगांडा ने 9 मैच और तंजानिया ने 2 मैच जीते है, एक मैच बिना किसी रिजल्ट के रहा था। इससे एक बात तो पता चल गई कि आज का मैच भी यूगांडा ही जितने वाली है।

ये भी पढ़ें: SOB-W vs NOS-W: The Hundred Women का खिताब कौन करेगा अपने नाम, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी

TAN vs UGA – Integrated Polytechnic Regional Center, Kigali Pitch Report

इस वेन्यू पर एक बैटिंग पिच देखने को मिलती है और पेसर को अच्छा स्पोर्ट मिलता है। अगर पिछले 5 मैच को देख जाए तो इस पिच पर एवरेज स्कोर 140 रन है और टोटल 77 विकेट गए है। जिसमें से पेसर ने 45 और स्पिनर ने 32 विकेट लिए है। आज के मैच में 140 से 160 तक स्कोर देखने को मिल सकता है।

TAN vs UGA Captain and Vice Captain Selection

Captain – Alpesh Ramjani
Ramjani बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रहे है और हर मैच में अच्छे पॉइंट्स देते है। इसलिए आज के मैच में Ramjani को ड्रीम11 टीम में कप्तान बनाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Vice Captain – Kenneth Waiswa
Kenneth Waiswa भी Ramjani की तरह ही बहुत अच्छी फ्रॉम में चल रहे है और सभी मैच में बहुत अच्छे पॉइंट दे रहे है। इसलिए आज के मैच में Waiswa को उप कप्तान बनाना बहुत ही अच्छा विकल्प है। इन दोनों प्लेयर को कप्तान एंव उप-कप्तान के लिए रोटेट भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: PAK vs NEP: एशिया कप पहला मैच कौन जीतेगा, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी

TAN vs UGA Dream11 Team Selection

Dream11 टीम में उन्ही प्लेयर को रखें जिनमे अच्छा करने की क्षमता है। अगर रिस्की टीम बनानी है तो एक दो रिस्की प्लेयर को जरूर शामिल कर ले। एक Dream11 टीम फ्री में दी जा रही है इसमें 1 या 2 बदलाव जरूर कर लेना ताकि यूनिक टीम बन सके। ये एक सुरक्षित टीम है।

TAN vs UGA Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, मैच से जुड़ी सारी जानकारी, फ्री Dream11 टीम
TAN vs UGA Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, मैच से जुड़ी सारी जानकारी, फ्री Dream11 टीम

ये भी पढ़ें: Multan Cricket Stadium Pitch Report – एशिया कप में Dream11 टीम बनाने से पहले देखे मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Disclaimer: इस खेल में वितीय जोखिम शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृप्या जिम्मेदारी और समझदारी से स्वयं के जोखिम पर ही खेलें।

Leave a Comment