टीम इंडिया को 7 गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरना पड़ा भारी, कोहली होते टीम में तो जीत जाते मैच

टीम इंडिया दूसरा ODI मैच वेस्टइंडीज से हार गई है और इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी रही है। अगर टीम इंडिया कोहली को बाहर नहीं बैठाती तो इंडिया मैच जीत जाती।

दूसरे ODI मैच में टीम इंडिया सिर्फ चार बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी और पूरी तरह से नाकामयाब रही। टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना भी हो रही है। क्योंकि ये मैच एक स्लो पिच पर खेला गया था तो इंडिया के पास कोहली जैसा बल्लेबाज जरूर होने चाहिए था जो मिडल ऑडर में आकर टीम इंडिया को दबाब से बाहर निकाल पाता।

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हल्के में ले लिया और इस हार के बाद शायद अगले मैच में टीम में फिर से कुछ बदलाव किया जाए और विराट कोहली को टीम में शामिल किया जाए। विराट को पहले मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला, उसे टीम में शामिल तो किया गया लेकिन उसका बेटिंग ऑर्डर बहुत नीचे कर दिया गया था और दूसरे मैच में उन्हें रेस्ट के लिए भेज दिया गया।

Read Also: MAL vs MYN: मलेशिया ने म्यान्मार को दी शर्मनाक हार, पहले 4 खिलाड़ी 0 पर हुए आउट

इस मैच में टीम इंडिया 200 भी नहीं बना पाई, इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचनाएं भी हो रही है क्योंकि अक्टूबर में वर्ल्डकप भी होने वाला है। अगर टीम इंडिया का यही हाल रहा तो टीम इंडिया कैसे जीतेगी, टीम इंडिया के फैन्स को यही चिंता सताई जा रही है। इसलिए इस हार के बाद टीम रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी कुछ कह जा रहा है।

Leave a Comment