रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की आंधी में उड़ी पूरी वेस्टइंडीज टीम, पहले ही दिन 150 पर सिमटी

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मे टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें पहले ही दिन वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर सिमट गई। अश्विन और जडेजा के आगे नही टिक पाया वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी।

12 जुलाई को वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन पूरी टिया सिर्फ 150 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के कोई भी खिलाड़ी 50 रनों के आंकड़ा भी पूरा नही कर पाया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी Alick Athanaze है जिन्होंने 99 गेंदों में 47 रन बनाए।

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। अश्विन के आगे वेस्टइंडीज के कोई भी बैट्समैन नही टिक पाया, ताश के पत्तों की तरह वेस्टइंडीज की विकेट्स उड़ती गयी। अश्विन ने 24.3 ओवर करवाये जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडेन डाले और 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने भी बहुत ही शानदार बोलिंग करते हुए 14 ओवर डाले जिसमें 7 ओवर मेडेन थे और 26 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले दिन के खत्म होने तक बैटिंग करते हुए भारत ने बिना किसी नुकसान 80 रन बना लिए है।

Leave a Comment